लखनऊ :मेहता स्वीट हाउस का भव्य उद्घाटन 3 जून की शाम को भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री आनंद दिवेदी के द्वारा किया गया मेहता स्वीट हाउस की शुरुवात स्वर्गीय वासुदेव मेहता के द्वारा उदयगंज चौराहे पे सन 1981 मे की गई जिसके कुछ समय उपरांत उनकी मृत्यु हो गई थी स्वर्गीय वासुदेव मेहता के 3 पुत्र गुलशन मेहता ललित मेहता जी डी मेहता ने अपने पिता के पदचिन्हों पे चलते हुए आज बड़ी मेहनत और मशक्कत से मेहता स्वीट हाउस का स्वाद और नाम आस पास ही नहीं पूरे लखनऊ में मशहूर कर दीया

इनके यहां सुबह के समय दही जलेबी खस्ते खाने वालों की लाइन लगी रहती स्पेशल समोसे के तो क्या कहने है इनकी मिठाई काजू कतली, मोतीचूर के लड्डू, रस मलाई, गुलाब जामुन, छेना, सुपर सैंडविच मिठाई, इत्यादि शुद्ध रूप से बनाई जाती है जो एक बार मिठाई अपने घर ले जाता है उसे दोबारा आना ही पड़ता है क्योंकि ऐसी मिठाई कही और नहीं मिलती आसपास इतने वाजिब मूल्य में अच्छा कही और नहीं मिलता है