लखनऊ :समाजवादी पार्टी ने लोक सभा चुनाव को देखते हुए फिर से फाकीर सिद्दीकी पर जताया विश्वास लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है इसी बीच समाजवादी पार्टी ने लखनऊ महानगर अध्यक्ष और महासचिव को बदल दिया है अभी तक सुशील दीक्षित महानगर अध्यक्ष थे जिनको हटा कर फाकीर सिद्दीकी पर फिर से विश्वास किया वहीं महासचिव के पद पर इरशाद अहमद (गुड्डू) की वापसी हुई हैआज महानगर समाजवादी पार्टी कार्यालय में फा़कीर सिद्दीकी का स्वागत हुआ जिसमें समाजवादी पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ताओ ने फ़ाकीर सिद्दीकी को माला पहनाकर कर स्वागत सम्मान किया। फा़कीर सिद्दीकी इससे पहले भी महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं अपनी तेज छवि के लिए जाने जाते हैं उन्की संघर्ष शील जुझारू नेताओं में गिनती होती है एक समय ऐसा भी आया जब फ़ाकीर सिद्दीकी ने सपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन फिर अपने पुराने घर वापस समाजवादी पार्टी में आ गएफाकिर सिद्दीकी के महानगर अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। फाकिर सिद्दीकी का विषेश रूप से स्वागत महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मुन्नी पाल,महासचिव मेहनाज खान,लखनऊ प्रभारी प्रियंका पाल एडवोकेट,विजय श्री मध्य मध्य विधानसभा की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी निषाद ,नेहा पाल ,अंजली मिश्रा ने माला पहनाकर स्वागत किया।