Sahara India Refund News 2025: सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब केंद्र सरकार की ओर से निवेशकों को उनकी जमा राशि वापस दी जा रही है। सरकार ने सहारा ग्रुप की चार कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ के निवेशकों को ऑनलाइन क्लेम की सुविधा दी है, जिससे उन्हें रिफंड के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
किन निवेशकों को मिलेगा रिफंड?
सरकार सहारा ग्रुप की 4 कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ में जमा निवेशकों को उनका पैसा लौटा रही है। इनमें शामिल हैं:
- Sahara Credit Cooperative Society Limited (लखनऊ)
- Saharayan Universal Multipurpose Society Limited (लखनऊ)
- Humara India Credit Cooperative Society Limited (कोलकाता)
- Stars Multipurpose Cooperative Society Limited
इन सोसाइटियों में निवेश करने वाले निवेशक अब अपने पैसे ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरकर प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन क्लेम के लिए आवेदन
- सबसे पहले CRCS Sahara Refund Portal पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे “Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरें और “Get OTP” पर क्लिक करें।
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
- इसके बाद “Depositor Login” पर जाएं और आवश्यक जानकारी भरें।
- क्लेम फॉर्म में अपनी सोसाइटी का नाम, जमा राशि, पासबुक/सर्टिफिकेट नंबर दर्ज करें।
यदि आपने एक से अधिक सोसाइटी में पैसा लगाया है, तो आपको हर सोसाइटी के लिए अलग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है — एक ही क्लेम फॉर्म से सभी के लिए आवेदन किया जा सकता है।
क्या है CRCS सहारा रिफंड पोर्टल?
CRCS (Central Registrar of Cooperative Societies) सहारा रिफंड पोर्टल भारत सरकार की पहल है, जिसका उद्देश्य सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों को उनका पैसा लौटाना है। यह पोर्टल पूरी तरह ऑनलाइन है, ताकि निवेशकों को एजेंटों या दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
सरकार के अनुसार, इस पोर्टल के ज़रिए अब तक हजारों निवेशकों को उनका पैसा सफलतापूर्वक वापस मिल चुका है।