UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पुलिस व्यवस्था, किसानों की स्थिति और बीजेपी की नीतियों पर कई सवाल खड़े किए। पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का हाल बेहद खराब है और सरकार पुलिस से राजनीतिक काम करवाने में लगी है।
आजम खान की सुरक्षा पर बोले अखिलेश यादव
पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान की सुरक्षा फिर से बहाल कर दी गई है। उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा,
“उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अपने विरोधियों को निशाना बना रही है और पुलिस को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है।
एनकाउंटर पर सवाल: “यह पुलिस मदद के लिए है या हत्या के लिए?”
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा,
“यह पुलिस मदद के लिए है कि हत्या करने के लिए? इतना करप्शन कभी नहीं हुआ था क्योंकि आप पुलिस से पॉलिटिकल काम करवा रहे हैं।”
एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा,
“अगर एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर बेहतर होता तो अखिलेश दुबे का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ? जिस दिन अधिकारियों को लगेगा कि उनकी पोल खुलने वाली है, उसी दिन उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा।”
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार एनकाउंटर के आंकड़े दिखाकर डराने का काम कर रही है और कई निर्दोष लोगों के साथ गलत घटनाएं हुई हैं।
किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन और फसल लूटने में लगी है।
“यह सरकार किसानों की नहीं, उनकी ज़मीन और फसल की लूट कर रही है। समाजवादी सरकार ने हमेशा किसानों की मदद की, लेकिन अब कोई उनका हितैषी नहीं है।”
फेसबुक पेज ब्लॉक पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पेज के ब्लॉक होने पर कहा,
“हमारा पेज इसलिए ब्लॉक हुआ क्योंकि हमने कहा था कि पत्रकारों को महीना बांधा हुआ है। इसलिए उन्होंने पेज बंद करा दिया।”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा,
“काऊ टूरिज्म नहीं, बल्कि सांड टूरिज्म करा देना चाहिए।”
चीन पर टैरिफ और स्वदेशी पर बयान
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
“सरकार स्वदेशी नाम का चूरण खिला रही है। जिस तरह अमेरिका ने चीन पर टैरिफ लगाया, वैसे ही भारत को भी लगाना चाहिए। अगर बीजेपी सच में स्वदेशी चाहती है, तो चीन पर टैरिफ क्यों नहीं लगाती जो हमारा बाजार खा रहा है?”
‘सरकार नदियां नहीं, बजट साफ कर रही है’
अखिलेश यादव ने कहा,
“हमारी सरकार ने गोमती और वरुणा नदियों को साफ करने का मॉडल तैयार किया था। लेकिन यह सरकार नदियां नहीं, बजट साफ कर रही है।”
‘सफेद टेबल पर काला झूठ बोलती है बीजेपी’
अखिलेश यादव ने कहा,
“बीजेपी सरकार सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलती है। हमने संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर लाने के लिए लगातार संघर्ष करेंगे।”