Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में इस साल होने जा रहे दीपोत्सव 2025 के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर व्यापक इंतजाम किए हैं। इस बार का दीपोत्सव न केवल भव्यता में बल्कि सुरक्षा और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी अभूतपूर्व होगा। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए 15 अस्थायी चिकित्सालय स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि पूरे मेला क्षेत्र में 10 एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेंगी।
सीएम योगी के निर्देश पर युद्धस्तर पर तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दीपोत्सव के दौरान किसी भी आगंतुक को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो। इस वर्ष आयोजित नौवें संस्करण के दीपोत्सव को लेकर प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि,
“दीपोत्सव के दौरान सभी अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त भंडार, पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे ताकि आपात स्थिति में तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जा सके।”
24 घंटे तैनात रहेंगी 10 एंबुलेंस
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए 10 एंबुलेंस को लगातार सक्रिय रखा जाएगा। ये एंबुलेंस कंट्रोल रूम, श्री राम जन्मभूमि परिसर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, पक्का घाट, बंधा तिराहा, हनुमानगुफा, साकेत पेट्रोल पंप, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और श्री नागेश्वर नाथ मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों पर तैनात रहेंगी।
तीन अस्पतालों में 50 बेड आरक्षित
दीपोत्सव के दौरान आपात चिकित्सा जरूरतों के लिए अयोध्या के तीन प्रमुख अस्पतालों में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं —
- स्वशासी राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज: 20 बेड
- जिला चिकित्सालय अयोध्या (पुरुष): 20 बेड
- श्री राम चिकित्सालय: 10 बेड
15 जगहों पर अस्थायी प्राथमिक उपचार केंद्र
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 स्थलों पर अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें कंट्रोल रूम, श्री राम जन्मभूमि निकास द्वार, हनुमानगढ़ी मंदिर, झनकी घाट, कारसेवकपुरम, कनक भवन मंदिर परिसर, और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं।
अन्य जिलों से भी आएंगी विशेषज्ञ टीमें
दीपोत्सव के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अमेठी, अंबेडकरनगर, बाराबंकी और सुल्तानपुर से डॉक्टरों की टीमें भी अयोध्या भेजी जा रही हैं। ये टीमें पूरे आयोजन के दौरान विभिन्न स्थलों पर तैनात रहकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी।
अयोध्या दीपोत्सव को लेकर प्रशासन ने साफ कहा है कि “यह आयोजन केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा और सुविधा का उत्सव भी होगा।”