अब अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो भी आप UPI पेमेंट कर पाएंगे। जी हां, BHIM UPI में ऐसा नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे बिना बैलेंस वाले अकाउंट से भी ट्रांजैक्शन संभव हो सकेगा। इस सुविधा से अब किसी तीसरे व्यक्ति या दूसरी ऐप की मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं, यह फीचर क्या है और कैसे काम करता है।
BHIM UPI का नया “UPI Circle” फीचर
BHIM UPI में जोड़ा गया UPI Circle फीचर एक अभिनव सुविधा है। इसके तहत यूजर अपने परिवार, दोस्तों या भरोसेमंद लोगों को अपने UPI अकाउंट से भुगतान करने की अनुमति दे सकता है।
यूजर अपने सर्किल में उन व्यक्तियों को जोड़ सकता है जिन्हें वह ट्रांजैक्शन की अनुमति देना चाहता है। साथ ही, ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करने और हर पेमेंट पर मैनुअल अप्रूवल देने का विकल्प भी उपलब्ध है।
यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो खुद UPI का उपयोग नहीं करते या जिनके बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं होता, जैसे बुजुर्ग या परिजन जो डिजिटल पेमेंट से दूर हैं।
कैसे करें “UPI Circle” सेटअप?
BHIM UPI ऐप में इस फीचर को एक्टिव करने की प्रक्रिया बेहद आसान है—
- BHIM UPI ऐप खोलें और “UPI Circle” विकल्प पर टैप करें।
- “Add Family & Friends” पर क्लिक करें।
- अब उस व्यक्ति का फोन नंबर या UPI ID डालें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
- इसके बाद दो विकल्प दिखेंगे —
- Spend with Limit: तय राशि तक ट्रांजैक्शन की अनुमति।
- Approval Required: हर ट्रांजैक्शन से पहले आपकी मंजूरी जरूरी।
- अपने अनुसार विकल्प चुनें और सेटिंग्स को कन्फर्म करें।
अब आपका UPI सर्किल तैयार है और जोड़ा गया व्यक्ति तय लिमिट या आपकी मंजूरी के आधार पर भुगतान कर सकेगा।
यह फीचर डिजिटल पेमेंट को और अधिक सुविधाजनक और सर्वसुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।