BSP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लखनऊ में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी सुप्रीमो मायावती ने संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। लेकिन इस बैठक में सबसे बड़ी चर्चा का विषय रहा—मायावती के भतीजे आकाश आनंद की गैरहाज़िरी।
लखनऊ में हुई बड़ी बैठक, सभी जिलों से जुटे पदाधिकारी
लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बसपा के केंद्रीय कार्यालय में बुधवार को आयोजित इस बैठक में पूरे प्रदेश से वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष, समन्वयक और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मायावती ने पार्टी नेताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
बिहार दौरे पर हैं आकाश आनंद
आकाश आनंद के बैठक में शामिल न होने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
हालांकि पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आकाश आनंद इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं, जहां वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार करने में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि वे पार्टी के विस्तार और संगठन को नए सिरे से सक्रिय करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
कांशीराम की पुण्यतिथि के बाद चर्चा हुई संगठन पर
इस बैठक में 9 अक्टूबर को कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर हुई ‘महासंकल्प रैली’ की सफलता की समीक्षा की गई।
रैली को लेकर मायावती ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि “लोग आज भी बसपा के साथ खड़े हैं, बस संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है।”
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर फोकस
बैठक में यह तय किया गया कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम, अति पिछड़े, दलित और ब्राह्मण समुदायों को साधने के लिए भाईचारा कमेटियों को और सक्रिय किया जाएगा।
इसके अलावा, मायावती ने संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने के निर्देश दिए।
जल्द ही पूरे प्रदेश में जनसभाएं करेंगे आकाश आनंद
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि आकाश आनंद जल्द ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनसभाएं करेंगे।
वे युवाओं और नए मतदाताओं के बीच बसपा की छवि को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इससे पार्टी को 2027 के विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।