UP Sports News: झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मान पाकर खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में नए सपनों की चमक दिखी। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह के समापन अवसर पर सीएम योगी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
रुद्रिका सिंह बोलीं — “अब देश के लिए मेडल जीतूंगी”
तारा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा रुद्रिका सिंह, जिन्होंने इस साल खेलो इंडिया में मेडल जीता, मुख्यमंत्री से सम्मान पाकर बेहद उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा,
“मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश में खेल का इतना अच्छा माहौल बनाया है कि हर सपना साकार लगता है। मैं और मेहनत करूंगी ताकि देश के लिए खेल सकूं और अपने राज्य का नाम रोशन करूं।”
“सम्मानित होकर बहुत खुश हूं” — संध्या राजपूत
महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की धाविका संध्या राजपूत ने कहा,
“मेरी 3000 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में पहली पोजिशन आई है। पिछले साल अंडर-14 प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला था। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे सम्मानित किया, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। अब मेरा लक्ष्य देश के लिए मेडल जीतना है।”
“अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और आगे बढ़ना चाहती हूं” — शीलू यादव
सरस्वती विद्या मंदिर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शीलू यादव, जिन्होंने साउथ कोरिया में मेडल जीता है, ने कहा,
“मुख्यमंत्री से सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं। अब मेरा लक्ष्य है कि मैं देश के लिए और ज्यादा मेडल जीतूं और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करूं।”
“इस सम्मान से आत्मविश्वास और बढ़ा” — पल्लवी सिंह
काशी प्रांत की ओवरऑल चैंपियनशिप विजेता पल्लवी सिंह ने कहा,
“इस सम्मान ने मेरा आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा दिया है। सीएम योगी ने न सिर्फ खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है, बल्कि हर खिलाड़ी के हौसले को भी नई उड़ान दी है।”
खेलों को नई ऊंचाई देने का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार युवाओं को खेलों के जरिए आगे बढ़ाने के लिए हर जिले में स्टेडियम और खेल अकादमियां स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह खिलाड़ियों के परिश्रम, अनुशासन और प्रतिबद्धता की पहचान है, और यही युवा आगे चलकर भारत का गौरव बढ़ाएंगे।