Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर खुलकर बीजेपी से नाराजगी जता रहे हैं. उन्होंने 153 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है, लेकिन अब भी उन्होंने बीजेपी से सुलह के संकेत दिए हैं. राजभर ने कहा कि अगर भाजपा 3-4 सीटें दे दे, तो वह तुरंत अपना नामांकन वापस ले लेंगे.
“हम सिर्फ 4-5 सीटें चाहते थे” — ओम प्रकाश राजभर
बलिया में मीडिया से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कहा,
“हम बिहार में सिर्फ चार से पांच सीटें चाहते थे. लेकिन बीजेपी को डर था कि अगर हम गठबंधन में आए, तो सरकार में शामिल होना पड़ेगा और विभाग देना पड़ेगा.”
राजभर ने बताया कि उन्होंने उपचुनाव के दौरान भी बीजेपी को सहयोग दिया था, लेकिन इसके बावजूद बिहार में उन्हें कोई सीट नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि “हमने तो सिर्फ भागीदारी मांगी थी, पूरी सत्ता नहीं.”
अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी राजभर ने
राजभर के इस बयान से साफ है कि वे अब भी एनडीए गठबंधन में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने कहा,
“अगर आज भी बीजेपी हमें 3-4 सीटें दे दे, तो हम तुरंत पर्चा वापस ले लेंगे.”
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ उनका गठबंधन बरकरार रहेगा और बिहार की नाराजगी का असर यूपी की राजनीति पर नहीं पड़ेगा.
सुभासपा 153 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
बीजेपी से नाराज ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी अब बिहार में 153 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 47 उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी. राजभर का दावा है कि बिहार में सुभासपा की पकड़ मजबूत हो रही है और पार्टी पिछड़े व अति पिछड़े वर्गों के मुद्दों को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ेगी.
बिहार बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
राजभर ने आरोप लगाया कि बिहार भाजपा इकाई नहीं चाहती कि वे राज्य की राजनीति में सक्रिय हों. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को डर है कि अगर सुभासपा को गठबंधन में शामिल किया गया, तो राजभर जाति के वोट एनडीए में उनकी हिस्सेदारी बढ़ा देंगे.
यूपी में गठबंधन पर असर नहीं
राजभर ने साफ कहा कि बिहार चुनाव की नाराजगी के बावजूद उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ उनका गठबंधन कायम रहेगा. उन्होंने कहा कि यूपी में दोनों दलों के बीच रिश्ते पुराने और भरोसेमंद हैं.