नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के हीरो रिंकू सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई चौका या छक्का नहीं, बल्कि एक मजेदार सोशल मीडिया वीडियो है। भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में चल रहे वायरल ट्रेंड ‘10 रुपये वाले बिस्कुट’ का वीडियो रीक्रिएट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रिंकू सिंह का वायरल वीडियो
वायरल क्लिप में रिंकू सिंह अपने साथी शादाब जकाती के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में रिंकू हाथ में 10 रुपये का नोट लेकर शादाब से पूछते हैं —
“10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी?”
रिंकू के इस सवाल पर शादाब मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं —
“10 वाला बिस्कुट का पैकेट 10 का ही है।”
इस मजेदार बातचीत ने फैंस को खूब हंसाया। बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर यह “10 रुपये वाला बिस्कुट” ट्रेंड तेजी से वायरल है, और कई सेलिब्रिटीज इस पर वीडियो बना रहे हैं। अब रिंकू सिंह ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है।
एशिया कप 2025 में रिंकू बने थे विनिंग हीरो
रिंकू सिंह हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। लेकिन फाइनल मुकाबले में किस्मत ने उनका साथ दिया — रिंकू को मैच के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर भारत को खिताबी जीत दिला दी।
अब मैदान के बाहर भी रिंकू अपने मजेदार अंदाज और ह्यूमर से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं।