नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अक्सर अपने गानों और डांस से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सपना ने अपने पति वीर साहू को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसने सभी को चौंका दिया। एक्ट्रेस का कहना है कि वीर उनसे कोई खास प्यार या केयर नहीं दिखाते, और शादी को संभालना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है।
“घर में मैं सिर्फ वीर की पत्नी हूं, सपना चौधरी नहीं”
सपना चौधरी हाल ही में एंकर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन के बारे में खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि वीर घर पर उनके लिए क्या करते हैं, तो सपना ने कहा —
“वो कुछ नहीं करते। 6 साल से जो कुछ भी हुआ, मैंने ही किया है। वो कभी ओवर केयर या प्यार नहीं दिखाते। घर में मैं सिर्फ वीर की पत्नी हूं, वहां मैं सपना चौधरी नहीं हूं।”
“अब मैंने वीर से लड़ना शुरू कर दिया है”
सपना ने आगे कहा कि दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त रहते हैं, जिससे घर पर मिलने का समय बहुत कम मिलता है। उन्होंने कहा —
“हम दोनों बाहर काम करते हैं, लेकिन मैं उनके लिए बहुत कुछ करती हूं। अब मुझे एहसास हुआ है कि वो मेरे लिए कुछ नहीं करते, इसलिए मैंने अब इस बात के लिए लड़ना शुरू कर दिया है। पहले मैं ही उनके फार्महाउस चली जाती थी, लेकिन अब कहती हूं कि मैं ही क्यों जाऊं, वो भी तो घर आ सकते हैं।”
“शादी चलाना बहुत मुश्किल होता है”
सपना चौधरी ने शादी को लेकर अपने विचार भी साझा किए और कहा —
“शादी में कुछ बुरा या अच्छा नहीं होता। मुझे लगता है कि लोग बस रह लेते हैं। शादी को चलाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि आदमी सोचता है कि शादी में जो भी करना है, लड़की ही करे — यही सबसे गलत बात है।”
सपना और वीर साहू ने 6 साल पहले गुपचुप तरीके से शादी की थी, और दोनों का एक बेटा भी है। हालांकि अब सपना के इस बयान से यह साफ झलकता है कि उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।