Lucknow News: दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों के बैंक खातों में 1,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसके साथ ही योगी सरकार ने मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की और कहा कि त्यौहार पर उपहार देते समय स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों द्वारा बनाए गए सामान को प्राथमिकता दें।
“पहले सीएम गुंडों के सामने नाक रगड़ता था”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,
“पहले जो यूपी का सीएम था, वो गुंडों के सामने नाक रगड़ता था। लेकिन अब माफिया और अपराधियों का हाल सबको पता है। अगर कोई बेटी के साथ छेड़छाड़ करेगा, तो उसके लिए अगले चौराहे पर यमराज खड़ा है।”
सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश में हर बेटी, व्यापारी और नागरिक सुरक्षित हैं। उनकी सरकार अपराधियों और माफिया के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।
“सैफई परिवार सब लूट लेता था”
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा,
“2017 से पहले यूपी में सैफई परिवार के अलावा किसी की सुनवाई नहीं होती थी। ये लोग विकास के पैसों में डकैती डालते थे और हर जिले में गुंडों को पाला-पोसा जाता था।”
उन्होंने कहा कि पहले सरकारें दंगाइयों के आगे झुकती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। योगी बोले — “यह सरकार दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाली नहीं, बल्कि उन्हें उसी भाषा में जवाब देने वाली है।”
त्योहारों पर शांति और सुरक्षा का संदेश
मुख्यमंत्री ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति दीवाली के उल्लास को भंग करने की कोशिश करेगा, तो उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 8 सालों में प्रदेश में सभी समुदायों के त्योहार शांति से मनाए गए हैं। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि “हर पर्व उल्लास और सुरक्षा के माहौल में मनाया जाए।”